गैस के दामों में बढ़ोतरी को मायावती ने बताया, 'महंगाई में आटा गीला'

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में गैर सबसिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने के कदम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कदम महंगाई में आटा गीला करने वाला कदम है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में गैर सबसिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने के कदम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कदम महंगाई में आटा गीला करने वाला कदम है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
BSP Supremo Mayawati

मायावती।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में गैर सबसिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने के कदम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कदम महंगाई में आटा गीला करने वाला कदम है. मायावती ने महंगी गैस को लेकर ट्वीट करते हुए कहा ''खाना पकाने के गैर-सब्सिीडी वाले गैस सिलेण्डर के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीब व मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है. केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा.''

Advertisment

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी किए गए रेट्स के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा किया गया है. सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से लेकर 149 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है.

यह बढ़ोतरी 12 फरवरी से लागू होगी. आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे. हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है. लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आपको बता दें कि रसोई गैस के कुल 27.6 करोड़ उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 2 करोड़ उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलती है.

Source : News Nation Bureau

hindi news Lucknow News Bahujan Samaj Party
      
Advertisment