/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/e9ykwo5uyaafrbo-91.jpg)
कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट ले जा रहे कार्यकर्ता( Photo Credit : News Nation)
बसपा सुप्रीमो मायावती आज यानि रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए जाएंगी. मालूम हो कि शनिवार को देर रात उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हुआ. इस पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर शोक जताया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनके महत्व को भी लोगों के साथ साझा किया. फिलहाल अभी कल्याण सिंह के शरीर को उनके आवास पर ही रखा गया है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में ले जाया जाएगा. अंत में उनके शरीर को अतरौली ले जाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau