प्रियंका गांधी पर बरसीं मायावती, कहा- राजस्थान गईं पर कोटा जाने का नहीं मिला समय

सपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर तवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब वह राजस्थान गईं तो कुछ समय कोटा में बच्चों की माओं के आंसू पोंछने के लिए भी निकाल लेतीं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रियंका गांधी पर बरसीं मायावती, कहा- राजस्थान गईं पर कोटा जाने का नहीं मिला समय

बसपा प्रमुख मायावती( Photo Credit : फाइल फोटो)

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और खासकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर काफी हमलावर हैं. इस बार मायावती ने प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाए हैं. हाल ही में प्रियंका गांधी राजस्थान के निजी दौरे पर गईं थीं. इस पर मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी अपना थोड़ा भी समय कोटा (Kota) में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने के लिए देना उचित नहीं समझती हैं, जबकि वो भी एक मां हैं जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisment

मायावती ने शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है. जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी न किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव और अशांति आदि व्याप्त है.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'लेकिन ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहां सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है.'

तीसरे और अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना लिखा, 'अर्थात् कांग्रेस की नेता यूपी में तो आये दिन यहां घड़ियालू आंसू बहाने आ जाती हैं. लेकिन राजस्थान में कल (शुक्रवार) वो अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझती है जबकि वो भी एक मां हैं, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.'

Source : News Nation Bureau

priyanka-gandhi Kota death BSP Chief Mayawati
      
Advertisment