बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बाढ़ और बारिश से बदतर हुए हालात को देखते हुए बीजेपी सरकार से बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों को सादगी से मनाकर बचत के पैसे को जरूरमंद लोगों को देने का सुझाव दिया है.
यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका, अखिलेश यादव का करीबी यह नेता जा सकता है बीजेपी में
बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'भारी बारिश से यूपी के खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत और लाखों परिवारों का जीवन बाढ़ व जलभ्राव की समस्या से काफी बेहाल व अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने व राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है. सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा.' मायावती ने आगे लिखा, 'साथ ही बाढ़ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस पर केन्द्र व राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी व बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जुझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र व संकटग्रस्त बन जाएगा.'
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी NRC पर शुरू हो गया काम! चिह्नित किए जाएंगे विदेशी नागरिक
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अत व्यापक जनहित व जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयन्ती को धूमधाम के बजाए पूरी सादगी व संजीदगी से मनाया जाए तथा जयन्ती के विभिन्न कार्यक्रमों पर होने वाले सरकारी व गैर-सरकारी धनों को बचाकर उन्हें अति-जरूरतमन्द लाखों बाढ़ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए.'
Source : डालचंद