/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/20/mayawati-ians-81.jpg)
मायावती( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की वजह से बुरा हाल हो रखा है. प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है. संसद में इसे लेकर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो ने देश में लगातार बढ़ने वाले प्रदूषण पर चिंता जताई है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके सरकार को इस मसले पर ठोस कदम उठाने के लिए कहा है. मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें- सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के मामले में उप्र अव्वल
इसके मूल कारणों को समझकर इसपर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है. सरकार इसपर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है. वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इसपर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा.
2. वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इसपर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।
— Mayawati (@Mayawati) November 19, 2019
माना जा रहा है कि अगर प्रदूषण के स्तर में सुधार हो जाए तो लोगों की औसत उम्र बढ़ सकती है. केंद्र सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम चला रही है. इसका उद्देश्य अगले 5 वर्षों में प्रदूषण को कम से कम 20 से 30 फीसदी तक कम करना है. अगर यह हो जाता है तो लोगों की औसत उम्र करीब 1.3 साल बढ़ सकती है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो