बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को घर में बंद कर जिंदा जलाकर मार देने के मामले में बुधवार को आरोपित को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है. मायावती ने ट्वीट कर कहा "उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निंदनीय है. सरकार इसके दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाए, ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति ना हो सके, बीएसपी की यह मांग है."
यह भी पढ़ें- भारत में आतंकी चंद्रमा से नहीं पाकिस्तान से आते हैं, जानें किसने कही ये बात
गौरतलब है कि हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के भदैंचा गांव के निवासी मोनू पुत्र मिथिलेश को चारपाई से बांध कर उसपर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाने के बाद कमरा बंद कर दिया गया. 15 सितंबर को हुई घटना से गांव में तनाव है. घटना के चंद मिनट पहले मिथिलेश पत्नी रामबेटी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर गया था. बेटे मोनू से रुपये की व्यवस्था कर अस्पताल आने के लिए कहा. मिथिलेश का कहना था कि मोनू 25 हजार रुपये की व्यवस्था कर राधे गुप्ता के घर के पास रहने वाले श्याम सुंदर से बाइक लेने जा रहा था. तभी रास्ते में ही राधे समेत चार लोगों ने उसे पकड़कर कमरे में बंदकर पीटना शुरू कर दिया. चारपाई में बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- EU संसद से पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, आपसी बातचीत से कश्मीर मसला सुलझाएं
बेटे को जलाकर मार दिए जाने की खबर सुनकर उसकी बीमार मां ने भी दम तोड़ दिया था. हालांकि, हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फोरेंसिक निष्कर्षों और प्रथम दृष्टया सबूतों के हवाले से दावा किया है कि पीड़ित ने खुद को आग लगा ली थी. उन्होंने कहा कि मोनू के करीब छह वर्ष से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहे थे. मोनू उसी के चलते राधे के घर गया था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के ये घुसपैठिए चट कर जा रहे हैं 35000 लोगों का खाना, राजस्थान के इतने जिले प्रभावित
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोनू शनिवार रात अपनी किशोर उम्र वाली प्रेमिका से मिलने गया था, जो ऊंची जाति से थी और उसी गांव में उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर रहती थी. उन्होंने कहा, "लड़की के चाचा और चाची ने दोनों को देख लिया. उन्होंने मोनू को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. इससे घर के बाहर भीड़ जुट गई."
यह भी पढ़ें- INS Vikrant के चार डिवाइस चोरी, NIA कर रही है जांच
पुलिस ने कहा कि बाहर जमा भीड़ से बचने के लिए मोनू ने खुद को आग लगा ली. मोनू के चाचा अजयपाल की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. राधे, उसकी पत्नी समेत तीन लोग हिरासत में हैं. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Source : आईएएनएस