Advertisment

योगी सरकार के बजट को मायावती ने बताया जनता के साथ छलावा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट (Uttar Pradesh Budget Live) पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में यह बजट पेश किया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Mayawati

मायावती।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट (Uttar Pradesh Budget Live) पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में यह बजट पेश किया. विशेषज्ञों की मानें तो यूपी सरकार अपने बजट 2020 (Uttar Pradesh Budget 2020) में युवाओं को दक्ष बनाकर उन्हें स्वरोजगार और नौकरियों के काबिल बनाने के लिए बजट में नई योजनाओं की घोषणा की.

इस बजट को मायावती ने जनता के साथ छलावा बताया है. 'यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है. इस बजट से प्रदेश का विकास व यहाँ की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है. यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है, जो जनहित/जनकल्याण के मामलें में बीजेपी की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है.'

मायावती ने आगे कहा कि 'यूपी सरकार के आज के बजट में जो भी बड़े-बड़े दावे/वादे किए गए हैं वे पिछले अनुभवों के आधार पर काफी खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं. केन्द्र की तरह यूपी बीजेपी सरकार ऐसे दावे व वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर तथा विश्वास से परे लगते हैं?'

Source : News Nation Bureau

mayawati suresh-khanna Budget 2020 uttar-pradesh-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment