मायावती बोलीं- उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग अब नए भयावह रूप में, सरकार करे सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर गैंग को लेकर फैली अफवाहों से भीड़तंत्र का गुस्सा बेकसूर लोगों पर फूटता दिख रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मायावती बोलीं- उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग अब नए भयावह रूप में, सरकार करे सख्त कार्रवाई

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में राहगीरों और अनजान लोगों को बच्चा चोरी के शक में भीड़ के हिंसक रूप का शिकार होना पड़ रहा है. राज्य में राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार भीड़ द्वारा अनजान लोगों को मारने-पीटने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी सूबे की योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, अभियान चलाकर निकाला जाएगा बाहर

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'यूपी में मॉब लिंचिंग अब अपने नए भयावह रूप में यहां की निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. इस सम्बंध में बच्चा चोरी के आरोप में बेगुनाह महिलाओं को प्रताड़ित/हत्या करने से लोगों में दहशत है. राज्य सरकार ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे तो बेहतर है.' 

इससे पहले भी मायावती ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा था. सोमवार को मायावती ने कहा था, 'यूपी में बीएसपी की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार भी खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. पहले हल्लाबोल और अब मॉब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा है. उन्होंने आगे कहा था, 'इसी प्रकार अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केन्द्र सरकारों ने भी सभी जांच ऐजेन्सियों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव नए कलेवर के साथ समाजवादी पार्टी को विस्तार देने की तैयारी में

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर गैंग को लेकर फैली अफवाहों से भीड़तंत्र का गुस्सा बेकसूर लोगों पर फूटता दिख रहा है. अफवाह इस कदर हावी हो चुकी है कि जगह-जगह गांवों के लोग रात में पहरा देने के लिए मजबूर हैं. कई घटनाएं तो ऐसी सामने आई है, जिनमें अनजान लोगों को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई तक कर डाली. पुलिस भी इन अफवाहों के चलते होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम दिखाई जा रही है. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

यह वीडियो देखेंः 

mayawati Uttar Pradesh mob lynching news
      
Advertisment