logo-image

मायावती ने रितेश पांडे को बनाया लोकसभा नेता, मलूक नागर होंगे उपनेता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में सामाजिक सामंजस्य बनाने के लिए कुछ फेरबदल किए हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी

Updated on: 13 Jan 2020, 06:53 PM

लखनऊ:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में सामाजिक सामंजस्य बनाने के लिए कुछ फेरबदल किए हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि बीएसपी में सामाजिक सामंजस्य बनाने को मद्देनज़र रखते हुये लोकसभा में पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के स्टेट अध्यक्ष भी, एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

उन्होंने कहा कि अब लोकसभा में बी.एस.पी. के नेता रितेश पाण्डे को व उपनेता मलूक नागर को बना दिया गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश स्टेट के अध्यक्ष श्री मुनकाद अली अपने इसी पद पर बने रहेंगे.

उन्होंने एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बी.एस.पी. के नेता लालजी वर्मा, पिछड़े वर्ग से व विधान परिषद में बीएसपी के नेता दिनेश चन्द्रा, दलित वर्ग से बने रहेंगे अर्थात इनमें कुछ भी परिवर्तन नहीं किया गया है.