मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी साबित हो सकती है नोटबंदी: मायावती

मोदी सरकार ने अपरिपक्व तरीके से 'नोटबंदी' का दुखदायी फैसला लिया।

मोदी सरकार ने अपरिपक्व तरीके से 'नोटबंदी' का दुखदायी फैसला लिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी साबित हो सकती है नोटबंदी: मायावती

फाइल फोटो: गेटी इमेज

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी बन गयी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपरिपक्व तरीके से 'नोटबंदी' का दुखदायी फैसला लिया और इसे 'कालाधन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई' का चोला पहनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया।

Advertisment

मायावती ने अपने बयान में कहा, 'नरेंद्र मोदी की सरकार जनता का ध्यान अपनी विफलताओं पर से बांटने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रही है और नए-नए नाटकबाजी कर रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री का इस प्रकार का हर कदम आम जनता के दुखों को कम करने के बजाय, उनकी दुख-तकलीफों को बढ़ाने वाला और जनविरोधी साबित हो रहा है।'

ये भी पढ़ें- परिवर्तन यात्रा खत्म, राजनाथ ने कहा यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी

मायावती ने कहा, 'मोदी सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर होने के कारण, इनमें विश्वसनीयता इतनी ज्यादा घट गई है कि देश की आम जनता आशंकित हो गई है। उन्हें पता ही नहीं है कि आगे क्या होने वाला है और उनका नया वर्ष 2017 कैसा होगा?'

Source : IANS

BJP mayawati demonetisation bone of contention
      
Advertisment