/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/09/mahali-51.jpg)
मौलाना ख़ालिद राशिद फरंगी महली( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गोश्त के कारोबार से अर्थव्यवस्था को भी सुधार मिलेगा. गोश्त कारोबार से जुड़ी बड़ी आबादी व्यापार पर लगी रोक के चलते बेहद परेशान हैं. परेशानी को देखते हुए सरकार से गुजारिश है कि लगी पाबंदी हटा ली जाए.
मौलाना ख़ालिद राशिद फरंगी महली( Photo Credit : फाइल फोटो)
मौलाना ख़ालिद राशिद फरंगी महली ने प्रदेश सरकार से गोश्त (Beaf) के व्यापार पर लगी रोक हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में ज़रूरी सामान की खरीदारी की इजाज़त दी है, जो स्वागत योग्य कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोश्त भी आबादी के एक बड़े हिस्से की खुराक है. खरीदने और बेचने पर जो पाबंदी लगी है, उसे हटाई जाए. गोश्त के कारोबार से अर्थव्यवस्था (Economy) को भी सुधार मिलेगा. गोश्त कारोबार से जुड़ी बड़ी आबादी व्यापार पर लगी रोक के चलते बेहद परेशान हैं. परेशानी को देखते हुए सरकार से गुजारिश है कि लगी पाबंदी हटा ली जाए.
यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- कांग्रेस-सपा श्रमिकों के सबसे बड़े दुश्मन
अब तक 66 लोगों मौत हो गई
वहीं यूपी में कोरोना वायरस लगातार पांव पसरता जा रहा है. तमाम जतन के बावजूद संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यह अब तक 68 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है. शुक्रवार तक यूपी में 155 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं और इससे अब तक 66 लोगों मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3214 पहुंच गया है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 706, लखनऊ में 247, गाजियाबाद में 126, नोएडा में 211, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 294, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, शामली में 29, जौनपुर में 9, बागपत में 21, मेरठ में 196, बरेली में 11, बुलंदशहर में 61, बस्ती में 35, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- संकट के समय भी सरकार महज अमीरों के साथ खड़ी है, मायावती ने लगाया गंभीर आरोप
अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर
आजमगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 184, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 203, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 18, महाराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 33, सीतापुर में 22, प्रयागराज में 18, मथुरा में 47, बदायूं में 17, रामपुर में 28 लोग करोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि 1387 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 4848 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. बुधवार को 1779 सैंपलों को मिलाकर 373 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया. जिसमें 18 पूल सैंपल पजिटीव मिले. उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है.