उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक विवाद को लेकर सिपाही ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया है और इस घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यतार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि सिपाही रोहित यादव होली खेलने के लिए वृंदावन आ रहा था. जैसे ही वह पागल बाबा मंदिर के पास पहुंचा, तभी कृष्णा पुरी निवासी रजत शर्मा से उसका विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही रजत को सिपाही ने गोली मार दी, जिससे उसकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : होली के मौक पर बीजेपी विधायक को मारी गोली, खनन माफिया पर शक
रोहित यादव वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर थाने में तैनात है, जबकि वह मूल रूप से इटावा का निवासी है. उन्होंने बताया कि रोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुइक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
Source : IANS