/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/16/bankebiharitemple-81.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
भीड़भाड़ को रोकने के प्रयास में मथुरा की एक सिविल कोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया है. मंदिर का गर्भगृह अब प्रत्येक दिन अतिरिक्त दो घंटे 45 मिनट के लिए खुला रहेगा. कोर्ट ने पहले आठ घंटे 15 मिनट के बजाय प्रतिदिन दर्शन का समय बढ़ाकर 11 घंटे कर दिया है. मंदिर के प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा, मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सर्दियों में शाम 4 बजे से रात 9.30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा. नया टाइम टेबल 16 नवंबर से सख्ती से लागू किया जाएगा. भक्तों को दर्शन के लिए अतिरिक्त 165 मिनट मिलेंगे.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)