मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर सोमवार को भारी जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही। आखिर में टोल कर्मचारियों को गाड़ियों को टोल फ्री करना पड़ा।
इससे पहले आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर भी रविवार को दिन भर जाम देखने को मिला, जहां टोल फ्री करने के बाद देर रात हालात काबू में लाए जा सके।
दरअसल, दिल्ली और नोएडा में नौकरी कर रहे सैकड़ो परिवार दीपावली की छुट्टी के बाद वापस लौट रहे थे। इसी कारण जाम की स्थिति बनी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आम दिनों में आठ से 10 हजार वाहन एक्सप्रेस वे से निकलते थे, लेकिन त्योहार के कारण रविवार शाम पांच बजे तक ही दोनों ओर से करीब 28 हजार से ज्यादा वाहन गुजर चुके थे।
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' प्रभास ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, 'साहो' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Source : News Nation Bureau