वृंदावन में मंगलवार की शाम को बस में आग लगने की घटना सामने आई है. इस दौरान एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. यह यात्री तेलंगाना से था. यह हादसा तब हुआ जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी. इस दौरान दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
तेलंगाना से महाकुंभ देखने आए थे यात्री
मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे थे. इन लोगों की बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर रुकवाया गया. बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा किया गया. सभी यात्री दर्शन करने के लिए चले गए. वहीं ड्राइवर परिचालक और एक यात्री बस में ही रुक गया.
सिगरेट से आग लगने की आशंका
ऐसा बताया जा रहा है कि बस में मौजूद यात्री ने अन्य यात्रियों के जाने के बाद सिगरेट पीना आरंभ कर दिया. इस दौरान किसी का फोन आ गया. यात्री सिगरेट को बस की सीट पर छोड़ फोन पर बात करने लगा. इस दौरान सिगरेट के कारण बस सीट में आग लग गई. जल्द ही बस पूरी तरह से स्वाह हो गई.
मौके पर मची अफरा तफरी
पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में जब आग तो देखकर लोगों के बीच अफरा तफरी देखी गई. यहां पर लगे फायर सिस्टम से बस में आग को काबू करने की कोशिश की गई. इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बुजुर्ग के शव को बरामद किया
बस में लगी आग की वजह से उसमें बैठे तेलंगाना के निवासी के गायब होने की पहले सूचना मिली. उनके साथी यात्रियों का कहना था कि वे बस में ही बैठे थे. इसके बाद दमकल की टीम ने जली बस में से बुजुर्ग यात्री की तलाशी लेनी शुरू कर दी. दमकल कर्मियों ने बस हादसे में जलकर मरे बुजुर्ग के शव को बरामद कर लिया है.