/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/13/35-lucknow.jpg)
मार्टिना हत्याकांड में पिता राकेश ने कबूला जुर्म
लखनऊ के पीजीआई इलाके में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की मां ने अपने पति पर शक जताया था जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने इसे हॉरर किलिंग मानते हुए मार्टिना के पिता राकेश गोयल और दो भाई अजीत गोयल और यश गोयल को गिरफ्तार कर​ लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता ने कुबूला है कि बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी और उनके द्वारा पसंद किए गए रिश्ते को बार-बार ठुकरा देती थी, इसीलिए उन्होंने उसे मार डाला।
Martina Gupta murder case: Martina's father, two brothers arrested on mother's complaint #Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2017
पुलिस ने गुमराह करने के मामले में परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि लखनऊ के पीजीआई इलाके में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही छात्रा मार्टिना की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। शुरुआती जांच में कारणों का पता नहीं चल पाया था।
इससे पहले ने मार्टिना की लाश के पास से राकेश की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की थी।
और पढ़ें: अजमेर से पकड़ा गया रोहिंग्या, पास से मिला आधार, वोटर आईडी और पेनकार्ड
Source : News Nation Bureau