उत्तर प्रदेश के आगरा का डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। विश्वविद्यालय के फर्जीवाडे से लेकर लापरवाही तक के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय से संबंधित एक कॉलेज की सलमान खान की फोटो वाली लगी वाली मार्कशीट वायरल हो रही है।
विश्वविद्यालय से संबंधित अलीगढ़ के अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एक छात्र जावेद खान की मार्कशीट पर सलमान खान की फोटो लगी है। इस छात्र ने कॉलेज से बैचलर की परीक्षा 35 फीसदी अंकों के साथ पास की है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद दीक्षित ने कहा, 'देखिये ये मामला 15 दिन पहले संज्ञान में आया था, तब मैंने मार्कशीट तैयार करने वाली एजेंसी से जांच कराई थी, तो उसमें छात्र जावेद खान की फोटो थी। ऐसे में ये कैसे मार्कशीट पर सलमान की फ़ोटो आयी है, ये कहीं ना कहीं यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने की साज़िश है। वैसे भी छात्र फॉर्म भरता है और कॉलेज स्तर पर सत्यापन होता है। यूनिवर्सिटी मार्कशीट तैयार कर देता है। उसका सत्यापन में कोई रोल नहीं है।'
विश्वविद्यालय पर पहले से ही बीएड की फर्जी मार्कशीट के साथ काम-करने वाले शिक्षकों की एसआईटी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: नाइजीरियाः मस्जिद में आत्मघाती धमाका, 50 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सलमान खान की मार्कशीट
- आगरा विश्वविद्यालय से 35% के साथ पास किया बीए
Source : News Nation Bureau