logo-image

मुजफ्फरनगर में छत गिरने से दबे कई लोग, मलबे से निकाले गए अभी तक 12 लोग, एक मजदूर की मौत

मुजफ्फरनगर हादसे पर सीएम योगी ने बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

Updated on: 14 Apr 2024, 08:43 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.  मौके पर करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई है. ये सभी मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है.