मुजफ्फरनगर में छत गिरने से दबे कई लोग, मलबे से निकाले गए अभी तक 12 लोग, एक मजदूर की मौत

मुजफ्फरनगर हादसे पर सीएम योगी ने बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
muzaffarnagar

हादसे की तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.  मौके पर करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई है. ये सभी मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है.

Source : News Nation Bureau

roof collapse in muzaffarnagar Muzaffarnagar News Muzaffarnagar hadsa
      
Advertisment