logo-image

दिल्ली Vs यूपी में शिक्षा पर बहस करेंगे मनीष सिसोदिया, मंत्री बोले- फालतू चीज के लिए टाइम नहीं

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि वो लखनऊ में UP के मंत्रियों से स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों और दिल्ली-यूपी में उनकी सुविधाओं पर बहस करने आ रहे हैं.

Updated on: 21 Dec 2020, 05:15 PM

लखनऊ:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि वो लखनऊ में UP के मंत्रियों से स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों और दिल्ली-यूपी में उनकी सुविधाओं पर बहस करने आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया को इस बहस के लिए ललकारने वाले बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी से जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि आप उनसे बहस करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी फालतू बहस के लिए समय नहीं है. जिसको जहां आना या जाना है वो आएं-जाएं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 62 हजार टेस्ट किए गए. 17 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. 17 अगस्त को 787 मामले सामने आए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है. संक्रमण दर 1.29 फीसदी हुई. 1.49 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की दर. अब तक का सबसे कम स्तर दर्ज की गई है. 96.83 फीसदी हुई रिकवरी दर, अब तक की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीजों की संख्या 9255 हुई. 

4 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या. 24 घंटे में 803 केस सामने आए. कुल आंकड़ा 6,17,808 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 10,304 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 1669 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 5,98,249 पहुंच गया. 24 घंटे में 62,440 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 78,62,807 पहुंच गया. (RTPCR टेस्ट 34,288, एंटीजन 28,152) कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 5405 है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5843 है.