/newsnation/media/media_files/2025/11/29/man-trapped-in-leopard-cage-due-to-goat-in-hindi-2025-11-29-12-42-54.png)
UP News
UP News: बहराइच में एक युवक तेंदुए के पिंजरे में फंस गया. दरअसल, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया था, जिसमें उन्होंने एक बकरी बांधी थी. तेंदुए को फंसाने के लिए बांधी गई बकरी को चोरी करने के चक्कर में युवक फंस गया. युवक ने पहले तो खुद से पिंजरे से निकले की कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं निकल पाया तो उसने ग्रामीणों को फोन किया और बुलाया. दो घंटे बाद वनकर्मियों को जानकारी मिली, वे मौके पर आए और उसे बाहर निकाला.
उससे पूछा गया कि वह इसमें कैसे फंस गया. इस पर युवक ने कहा कि मैं चेक करने आया था कि पिंजरा ठीक से काम कर रहा है या फिर नहीं. युवक शराब के नशे में था.
आइए, अब जानते हैं क्या है पूरा मामला
घटना उमरी दहलो गांव से करीब 500 मीटर दूर की है. यहां खेतों में एक पिंजरा लगाया था. पिंजरे से गांव के रहने वाले प्रदीप के घर की दूरी 500 मीटर थी. गुरुवार रात करीब 10 बजे शराब के नशे में प्रदीप पिंजरे के पास गया और लालच में प्रदीप पिंजरे में चला गया. प्रदीप ने जैसे ही पिंजरे में कदम रखा, वैसे ही पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया. प्रदीप ने इसे खोलने का बहुत प्रयास किया लेकिन दरवाजा खुल नहीं पाया.
ग्रामीणों ने बचाई जिंदगी
कुछ देर तक पिंजरे में हाथ-पैर मारने के लिए बाद प्रदीप ने गांव के अपने जानकारों को कॉल किया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूछा कि इसमें कैसे बंद हो गए. इस पर प्रदीप ने कहा कि मैं तो चेक करने आया था कि ये सही से काम कर रहा है या फिर नहीं. ग्रामीणों ने कहा कि तो अंदर जाकर चेक करोगे. प्रदीप ने कहा- और नहीं तो क्या. वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद प्रदीप बाहर निकाला. डीएफओ ने कहा- घटना हास्यास्पद जरूर है. लेकिन जोखिम भरा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us