BJP कार्यालय में बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, मकान मालिक कर रहा था परेशान 

लखनऊ में भाजपा कार्यालय के अंदर घुसकर एक बुजुर्ग ने आत्मदाह की कोशिश की. इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fire

old man attempts suicide( Photo Credit : social media)

लखनऊ में भाजपा कार्यालय के अंदर घुसकर एक बुजुर्ग ने आत्मदाह की कोशिश की. इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया. यह मामला हजरतगंज का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बलराम तिवारी नामक बुजुर्ग भाजपा कार्यालय के गेट नंबर 2 में घुसा फिर खुद को आग लगा ली. आग लपटों से घिरे शख्स को देखकर पुलिसमकर्मी आनन-फानन में आग बुझाने के लिए भागे. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.  घटना के वक्त भाजपा कार्यालय में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शहर में आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थी. आत्मदाह की कोशिश करने वाले बुजुर्ग की पत्नी सोनिया ने बताया कि परिवार ठाकुरगंज के आम्रपाली के पास किराए पर रहता है.

Advertisment

उनका मकान मालिक अक्सर उनके पति को प्रताड़ित किया करता है. सोनिया ने बताया कि पति जहां पर काम करते थे वहां  से उनकी नौकरी चली गई. बीते छह माह से वे बेरोजगार हैं.  आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे लोग मकान मालिक को साढ़े आठ हजार रुपये नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने दस दिन पहले किसी तरह से पांच हजार रुपये का इंतजाम किया. बचे हुए साढ़े तीन हजार रुपये के लिए वो उन्हें प्रताड़ित करने लगा और इसके लिए दबाव बना रहा था.  उन लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की और पैसा चुकाने के लिए कुछ मोहलत मांगी. मगर इसके बावजूद मकान मालिक उन्हें लगातार परेशान कर रहा था. ऐसे में परेशान होकर पति बलराम ने भाजपा कार्यालय में खुद को आग लगा ली.

 

HIGHLIGHTS

  • भाजपा कार्यालय के गेट नंबर 2 में घुसा फिर खुद को आग लगा ली
  • उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • मकान मालिक अक्सर प्रताड़ित किया करता है
Lucknow Police Crime News Uttar Pradesh BJP Office Lucknow uttar-pradesh-news
      
Advertisment