अमेरिका में नौकरी छोड़ यूपी लौटा शख्स, बन गया जिले का सबसे बड़ा दूध उत्पादक

2009 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस नाम की कंपनी में नौकरी मिल गई.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
अमेरिका में नौकरी छोड़ यूपी लौटा शख्स, बन गया जिले का सबसे बड़ा दूध उत्पादक

प्रतीकात्मक तस्वीर/ credit: Youtube

आज हम आपको ऐसे गोपालक से रूबरू कराएंगे, जिसने अमेरिका में नौकरी छोड़ कर गायों में अपना रोजगार तलाशा. आलम यह है कि आज यह शख्स यूपी के शाहजहांपुर में सबसे बड़ा दूध उत्पादन करने वाला किसान बन गया है. अमेरिका रिटर्न इस गोपालक के काम को देखने के लिए खुद जिला अधिकारी सहित तमाम अफसर वहां पहुंच रहे हैं और उसके जज्बे की सराहना कर रहे हैं. अमेरिका रिटर्न इस शख्स का कहना है कि हमें अपने हुनर का इस्तेमाल अपने देश के लिए करना चाहिए.

Advertisment

गायों की सेवा कर रहे इस शख्स का नाम शरद गंगवार है. शरद गंगवार अमेरिका की ऊंची सेलरी वाली नौकरी छोड़कर उन्होंने गायों में अपना रोजगार तलाशा है. वह अपने देश की सेवा करना चाहते हैं. दरअसल हर तहसील के रामपुर गांव के रहने वाले शरद गंगवार ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद अपने करियर की शुरुआत की थी. 2009 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस नाम की कंपनी में नौकरी मिल गई. लेकिन 5 साल बाद उन्हें देश की मिट्टी अपने वतन और अपने गांव खींच लाई. 2014 में वह वापस लौट
आए और उन्होंने दो गायों से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन आज उनके पास लगभग 80 गाये हैं. ये गाये आज उनके लिए सबसे बड़ा रोजगार बन चुकी हैं.

आज इन गायों से रोजाना 200 लीटर दूध का उत्पादन होता है. यही वजह है कि आज वह पूरे जिले के सबसे बड़े दूध उत्पादक हैं. उनका कहना है कि डॉक्टर इंजीनियर बनने के बाद लोग अपनी काबिलियत विदेशों को बेच देते हैं. लेकिन अगर अपनी योग्यता के हुनर अपने देश के लिए इस्तेमाल करें तो देश की दशा और दिशा दोनों बदल सकती हैं. शरद की जिंदगी अपनी गायों और गौशाला में गुजरती है. इसमें उनका साथ उनकी पत्नी भी देती हैं. इतना ही नहीं उनकी इस गौशाला से 8 और लोगों को भी रोजगार मिला है. हर गाय उन्हें पहचानती है. शरद के इसी जज्बात को देखने के लिए जिला प्रशासन के अफसर भी उनकी गौशाला को देखने यहां आते हैं.

Source : News Nation Bureau

Dairy Farm job in us us job shahjahanpur cow
      
Advertisment