निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

नोएडा के सेक्टर 98 में एक निर्माणाधीन सोसाइटी में बीती रात काम करते समय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 98 में एक अपार्टमेंट बन रहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा के सेक्टर 98 में एक निर्माणाधीन सोसाइटी में बीती रात काम करते समय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 98 में एक अपार्टमेंट बन रहा है. उसी में काम करने वाले कुंवर पाल (22 वर्ष) बीती रात छत पर इकट्ठा बारिश का पानी हटाने के लिए मोटर लगा रहे थे. इसी बीच उन्हें करंट लग गया. गंभीर हालत में पाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 में रविवार को जीत नामक एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा मिला. वहां से गुजर रही एक महिला ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले थाना दादरी क्षेत्र में 27 अगस्त को एक व्यक्ति पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला था. उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

death बिजली मौत Current करंट Electric
      
Advertisment