/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/man-beaten-27.jpg)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को बारी-बारी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का है जहां लोगों ने इस वीडियो में दिख रहे शख्स की जमकर पिटाई की. शख्स का नाम राजेश बताया जा रहा है. दरअसल राजेश पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था जिसकी वजह से उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना 23 मई की है. नाबालिग लड़की तो भगाने के आरोप में राजेश को लड़की के परिवार वालों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद सभी लोगों ने उसकी खूब पिटाई की. हालांकि तब ये वीडियो सामने नहीं आया.
पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पिटाई के बाद राजेश को जेल भी भेज दिया गया. उस पर पोस्को एक्ट की धारा 366,363,367 तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इससे पहले जब राजेश भाग रहा था तब भी पटवाई थाना इलाके में उनको पकड़कर बुरी तरह पीटा गया. हालांकि अब जैसे ही वीडियो के जरिए इस मामले का खुलासा हुआ है, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है. पुलिस ने राजेश की पटाई करने वालो पर कार्रवाई करने की बात भी की है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश से ऐसे ही मारपीट का एक और मामला सामने आया था जिसमे 2 दबंगों ने पहले महिला को बुरी तरीके से पीटा फिर उसकी आंखों और दूसरे नाजुक अंगों में मिर्च डाल दी. इसके बाद महिला को वहीं अधमरा छोड़ फरार हो गए. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस अभी भी उन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है.
Source : News Nation Bureau