Advertisment

पति कर रहा था IAS की तैयारी, पीठ पीछे पत्नी जेठ के साथ कर रही थी 'इश्किया', भेद खुला तो...

कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव में कथित अवैध संबंधों के चलते युवक और उसके छोटे भाई की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच इश्क का दौर चल रहा था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पति कर रहा था IAS की तैयारी, पीठ पीछे पत्नी जेठ के साथ कर रही थी 'इश्किया', भेद खुला तो...

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

आज के दौर में रिश्तों के अंदर ऐसी मिलावट आ गई है कि इससे भरोसा उठने सा लगा है. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने की खबर सामने आई. कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव में कथित अवैध संबंधों के चलते युवक और उसके छोटे भाई की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच इश्क का दौर चल रहा था.

प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि ताला गांव के रहीम (32) और उसके छोटे भाई की पत्नी पूनम (19) ने बुधवार मध्यरात्रि के बाद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया.

इसे भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बैंक कैंप लगाकर लोगों को लोन मुहैया कराएगा

सिंह ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में गुरुवार तड़के जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन पूनम की रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीं रहीम की प्रयागराज ले जाते हुए मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि रहीम और पूनम के बीच अवैध संबंध थे, जिस पर परिजनों को आपत्ति थी. पूनम का पति प्रयागराज में रह कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

illicit relationship suicide Uttar Pradesh relationship
Advertisment
Advertisment
Advertisment