CM योगी की सिक्योरिटी में किए गए बड़े बदलाव, पहले से मिली हुई है ये सुरक्षा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है और इसे देखते हुए 1 करोड़ से ज्यादा की अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं. बता दें कि सीएम योगी को पहले से जेड प्लस और एनएसजी कमांडो की सुरक्षा दी गई

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  26

CM योगी की सिक्योरिटी में किए गए बदलाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. यूपी पुलिस ने आंतकवादी समूह और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों को देखते हुए सीएम योगी की सुरक्षा को बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके तहत करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. दरअसल, योगी की सुरक्षा के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले अत्याधुनिक उपकरण खरीदने जा रही है. यह फैसला कई खुफिया जानकारी और संभावित खतरें को देखते हुए लिया गया है. सीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यूपी पुलिस हमेशा सतर्क रहती है. आपको बता दें कि सीएम योगी को पहले से जेड प्लस सुरक्षा दी गई है और इसके साथ ही एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा में जुटे रहते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Heatwave: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से जा रही हैं जानें, नोएडा में 14 तो दिल्ली में पांच लोगों की मौत

Z प्लस के बाद सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा

दरअसल, पुलिस विभाग ने सीएम के दौरों को देखते हुए यह फैसला लिया है. इस अत्याधुनिक उपकरणों में ड्रोन सहित कई तरह के अन्य हत्यार शामिल है. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से एडीजी हेडक्वार्टर को एक पत्र भी लिखा गया है और उसमें बताया गया है कि सीएम की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, गृह विभाग ने पुलिस महकमे को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह सभी उपकरणों की गुणवत्ता की जांच करें.  बता दें कि सीएम योगी के साथ ही राज्यपाल की भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. सुरक्षा के लिए 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपये के आधुनिक उपकरण खरीदें जा रहे हैं. 

सीएम योगी को दी गई थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही यूपी के बलिया जिले के एक युवक ने सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह सीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखा. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और युवक की तलाश शुरू कर दी. वहीं, जब इस वीडियो की जांच की गई तो यह करीब 3-4 महीने पुराना वीडियो पाया गया. 

HIGHLIGHTS

  • सीएम योगी की सुरक्षा में बड़े बदलाव
  • राज्य सरकार ने लिया सुरक्षा बढ़ाने का फैसला
  • पहले से Z प्लस और NSG कमांडो तैनात

Source : News Nation Bureau

up news in hindi live update UP News up news live today yogi security uttar-pradesh-news CM Yogi
      
Advertisment