UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में SP कार्यालय के बाहर बवाल मच गया. यहां मंगलवार को एक परिवार ने एसपी ऑफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव उदनाटांडा का है, जहां युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान परिवार आत्मदाह करने एसपी कार्यालय पहुंच गया. परिवार वाले खुद को आग लगाने ही वाले ही थे कि इस बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. एसपी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, एएसपी ग्रामीण ने शिकायत सुन उचित कार्रवाई का भरोसा दिया और पीड़ित परिवार को कुर्रा थाने भिजवाया.
जब पेड़ से लटका मिला था शव...
पूरा मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव उदनाटांडा का है. यहां बीते 16 नवंबर को एक युवक का शव घर के पास बबूल के पेड़ पर झूलता मिला था. इसपर स्वजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार कई बार पुलिस से शिकायत भी कर चुका है बावजूद इसके किसी ने सुनवाई नहीं की.
गांव के ही निकले हत्यारे
मृतक के परिजन मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां मृतक के पिता शिशुपाल ने गांव के ही नामजदों पर पुत्र को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, इतना ही नहीं कई हड्डियां भी टूटी मिलीं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो-दो बार शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन कुर्रा थानाध्यक्ष ने कोई सुनवाई नहीं की. पुलिस ने जबरन शव का अंतिम संस्कार भी करा डाला.
एएसपी का परिजनों को आश्वासन
रोते-बिलखते परेशान पिता एसपी कार्यालय के सामने पहुंच गए. यहां उन्होंने आत्मदाह करने की बात कहते हुए अपने और परिजनों के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. काफी देर तक हंगामा होने लगा. आखिर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया. बाद में एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने पीड़ित परिवार को बुलाकर उनकी बात सुनी. इसके बाद कुर्रा थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. फिलहाल, पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा देकर कुर्रा थाना भेज दिया गया है.