मैनपुरी में कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत; 2 घायल

मैनपुरी के किरतपुर पुलिस चौकी (Kiratpur Police Picket) के सामने बालू से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और एक कार के ऊपर पलट गया. इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई

author-image
Shravan Shukla
New Update
Uttar Pradesh News  Mainpuri Accident News  Mainpuri Accident case

हादसे में पति-पत्नी की मौत( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भीषण सड़क हादसे की खबर है. यहां एक बालू से लदे बेकाबू ट्रक (Sand-laden Truck ) एक कार के उपर ही पलट गया, जिससे कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतक दंपत्ति आगरा का रहने वाला था और एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर भी बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मैनपुरी के धन्नहर इलाके (Dannahar area of Mainpuri) में हुआ.

Advertisment

बालू लदा ट्रक पलटने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किरतपुर पुलिस चौकी (Kiratpur Police Picket) के सामने बालू से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और एक कार के ऊपर पलट गया. इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया. पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. 

आगरा निवासी थे दंपत्ति

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ दंपत्ति आगरा का रहने वाला था. उनकी पहचान करण कुमार बघेल और उनकी पत्नी के तौर पर हुई है. दोनों लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे और मैनपुरी में हुए हादसे में काल कवरित हो गए. काफी कोशिशों के बार कार को काट कर दोनों को बाहर निकाला जा सका. जानकारी के मुताबिक, परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.ॉ

HIGHLIGHTS

मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा

कार सवार पति-पत्नी की मौत

बालू लदा ट्रक कार पर पलटा

Couple death सड़क दुर्घटना मैनपुरी uttar-pradesh-news Mainpuri Accident Case
      
Advertisment