एयर इंडिया के विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट

जयपुर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

जयपुर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

author-image
Garima Sharma
New Update
Air india bomb

एयर इंडिया के विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जब उसमें बम होने की सूचना मिली. जयपुर से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं.

Advertisment

बम की सूचना से मचा हड़कंप

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जयपुर से उड़ान भरने के बाद एयरलाइन को एक मैसेज मिला, जिसमें विमान में बम होने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलते ही विमान को अयोध्या एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया. लैंडिंग के बाद, सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने विमान को घेर लिया और फ्लाइट को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल, विमान के अंदर बम स्क्वॉड द्वारा गहन जांच की जा रही है. 

फ्लाइट में सवार 139 यात्री

फ्लाइट में सवार जयपुर के अभिषेक, जो 139 अन्य यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे थे, ने बताया कि फ्लाइट ने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से, यानी 12:35 बजे उड़ान भरी थी. करीब 2 बजे फ्लाइट अयोध्या में लैंड हुई, लेकिन यात्रियों को तत्काल नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी गई. लगभग 30 मिनट तक यात्रियों को विमान के अंदर ही बैठाए रखा गया. फ्लाइट के अंदर क्या हो रहा था, इसको लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी जा रही थी. केवल सामान्य अनाउंसमेंट में यात्रियों को अपनी सीटों पर बैठे रहने के लिए कहा जा रहा था.

बुजुर्ग यात्रियों को हुई परेशानी

फ्लाइट में यात्रा कर रहे अधिकांश यात्री 50 साल से अधिक उम्र के थे, और बंद विमान में लंबे समय तक बैठे रहने के कारण उन्हें घुटन महसूस होने लगी. कुछ यात्रियों ने इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन उस समय विमान से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. स्थिति गंभीर होने के बावजूद, क्रू स्टाफ कोई ठोस जानकारी देने की स्थिति में नहीं था, जिससे यात्रियों में डर और बेचैनी बढ़ने लगी.

सीआईएसएफ ने विमान को अपने नियंत्रण में लिया

करीब 30 मिनट बाद, सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को घेर लिया और कुछ जवान फ्लाइट के अंदर आए. इसके बाद यात्रियों को एक-एक कर कतार में नीचे उतारा गया, जबकि उनका सामान विमान के अंदर ही छोड़ दिया गया. यात्रियों को 200 मीटर दूर हवाई पट्टी पर बैठा दिया गया और टर्मिनल की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई. लगभग 2.30 घंटे से यात्री वहीं हवाई पट्टी पर इंतजार कर रहे थे, जिससे उनमें डर और चिंता बनी रही. कुछ यात्रियों की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

बम धमकी की जांच जारी

एयरपोर्ट के एमडी विनोद कुमार ने बताया कि विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को आइसोलेट कर दिया गया और पैसेंजर तथा कार्गो की गहन जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर जांच जारी है. 

 

Bomb in Air India plane Bomb in ayodhya plane Bomb in ayodhya flight
      
Advertisment