महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल, विदेशी आक्रमणकारी था अकबर, बाबर और औरंगजेब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की 477वीं जयंती पर कहा कि अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान जब भी होगी केवल एक विदेशी आक्रांता के तौर पर होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की 477वीं जयंती पर कहा कि अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान जब भी होगी केवल एक विदेशी आक्रांता के तौर पर होगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल, विदेशी आक्रमणकारी था अकबर, बाबर और औरंगजेब

महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह, राम नाईक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की 477वीं जयंती पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान जब भी होगी केवल एक विदेशी आक्रांता के तौर पर होगी।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'भारत का नौजवान महाराणा प्रताप, शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह बन जाए तो हमें ISIS (आतंकी संगठन) से डरने की जरूरत नहीं है।'

योगी ने कहा, 'जो जाति या कौम अपने इतिहास को ना संजोये वह भूगोल को सुरक्षित नहीं रख सकता। अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान जब भी होगी केवल एक विदेशी आक्रांता के तौर पर होगी। जिस दिन हम इसे स्वीकार कर लेंगे, समस्या का हल हो जाएगा।'

और पढ़ें: मेरठ में योगी आदित्यनाथ ने कहा, जाति और धर्म के आधार पर नहीं होगा भेदभाव

उन्होंने कहा, 'मान सिंह ने महाराणा प्रताप से यह कहा कि वह अकबर के सामने झुक जाएं तो महाराणा प्रताप ने कहा कि अकबर शासक नहीं बल्कि अधर्मी है। महाराणा प्रताप ने मान सिंह के प्रस्ताव को ठुकराकर स्वाभिमान और सम्मान की परिभाषा गढ़ दी थी। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश और समाज को सम्मान मिल सकता है।'

महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद थे।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Maharana Pratap Aurangzeb Birth Anniversary Babar Akbar
      
Advertisment