New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/nritya-gopal-das-61.jpg)
कोरोना से पीड़ित भी रहे हैं नृत्य गोपाल दास.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) ने सोमवार को सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, जो अयोध्या में उनके साथ थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
Advertisment
82 वर्षीय संत, जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख हैं, जैसे ही उन्हें राज्य की राजधानी में लाया जाएगा, उनका कार्डियोलॉजी चेकअप होगा.
वह अगस्त में कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले थे और तब गुरुग्राम में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
Source : News Nation Bureau
chest pain
अयोध्या
Ayodhya
अस्पताल में भर्ती
hospitalized
छाती में दर्द
महंत नृत्य गोपाल दास
UP CM Yogi Adityanath