ताजमहल पर शिवलिंग विवाद से मेरा कोई लेना देना नहीं: महंत निर्मल गिरी

कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि जी ( Mahant Nirmal Giri of Kailash Temple ) ने आज आगरा में घटित घटना कर्म से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैं शुरू से आगरा मे अमन चैन का पक्षधर रहा हूं और ऐसे किसी विवादित मुद्दे का समर्थक नहीं हूं

कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि जी ( Mahant Nirmal Giri of Kailash Temple ) ने आज आगरा में घटित घटना कर्म से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैं शुरू से आगरा मे अमन चैन का पक्षधर रहा हूं और ऐसे किसी विवादित मुद्दे का समर्थक नहीं हूं

author-image
Mohit Sharma
New Update
News

News( Photo Credit : File Pic)

कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि जी ( Mahant Nirmal Giri of Kailash Temple ) ने आज आगरा में घटित घटना कर्म से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैं शुरू से आगरा मे अमन चैन का पक्षधर रहा हूं और ऐसे किसी विवादित मुद्दे का समर्थक नहीं हूं, जिससे शहर की फिजा खराब है. उन्होंने कहा कि मैं तो अखाड़े के निर्देश पर की आगरा मे किसी संत के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है पता करने गया वहं जाकर पता चला की वह जगतगुरु हैं. संत के नाते मेरी सहानभूति उनके साथ थी लेकिन शिवलिंग स्थापना मुद्दे से मेरा कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि मैं ऐसा कोई कृत्य नहीं करना चाहता जिससे शहर की इमेज खराब हो। महंत निर्मल गिरी ने कहा कि एडीएम प्रोटोकॉल और एसपी सिटी आगरा के सामने उन्होंने खुद जगतगुरु को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तब उन्होने अपने पैर वापिस खीच लिए।  मैं बहुत बहुत साधुवाद देता हूं । प्रशासन और शासन को जिन्होंने इतने धैर्य से ये मुद्दा निपटाया।

Advertisment

बीते मंगलवार को ताजमहल देखने के लिए आगरा आए अयोध्या के जगत गुरु परमहंस आचार्य को एएसआई कर्मचारियों और सीआरपीएफ द्वारा ताजमहल देखने से रोक दिया गया। परमहंस आचार्य ने आरोप लगाया था कि उन्हें भगवा वस्त्र पहने और हाथ में धनुष दंड होने की वजह से ताजमहल परिसर प्रवेश नहीं करने दिया।

Source : News Nation Bureau

Mahant Nirmal Giri
      
Advertisment