New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/mahant-aanad-giri-46.jpg)
महंत नरेंद्र गिरि( Photo Credit : File Photo )
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant narendra giri) को भू-समाधि दी गई है. बुधवार को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में धार्मिक परंपरा के अनुसार भू-समाधि दी गई. मंत्रोच्चारण और पुष्पवर्षा के साथ महंत नरेंद्र गिरि को अलविदा कहा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग मठों, अखाड़ों के संत यहां मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर संगम तट पर ले जाया गया. वहां उन्हें अंतिम स्नान कराया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु जुटे थे. इधर पुलिस महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध मौत की जांच भी कर रही है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau