logo-image

मंत्रोच्चार और पुष्पवर्षा के साथ महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant narendra giri) को भू-समाधि दी गई है. बुधवार को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में धार्मिक परंपरा के अनुसार भू-समाधि दी गई.

Updated on: 22 Sep 2021, 03:22 PM

नई दिल्ली :

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant narendra giri) को भू-समाधि दी गई है. बुधवार को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में धार्मिक परंपरा के अनुसार भू-समाधि दी गई. मंत्रोच्चारण और पुष्पवर्षा के साथ महंत नरेंद्र गिरि को अलविदा कहा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग मठों, अखाड़ों के संत यहां मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर संगम तट पर ले जाया गया. वहां उन्हें अंतिम स्नान कराया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु जुटे थे. इधर पुलिस महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध मौत की जांच भी कर रही है. 

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में भू-समाधि दी गई. भू-समाधि देने का काम बलबीर गिरि ने की. नरेंद्र गिरि ने उन्हें अपने कथित सुसाइड नोट में उत्तराधिकारी बताया है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को उनके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था. पुलिस को कमरे से 6 से 7 पेज का सुसाइड नोट भी मिला था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

समाधि की अवस्था में पार्थिव शरीर को रखा गया. श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

बाघम्बरी मठ में धार्मिक परंपरा के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई. मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा के बीच उन्हें भू-समाधि दी गई. 13 अखाड़ों के साधु-संत वहां मौजूद थे. 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

मंत्रोच्चार के साथ महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को भू-समाधि दी जा रही है. बड़ी संख्या में साधु-संत यहां मौजूद है. अलग-अलग अखाड़ों और मठों के साधु यहां पर पहुंचे हैं. 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर बाघम्बरी मठ लाया गया है. यहां बगीचे में भू-समाधि की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि के शव को संगम स्नान कराया गया. कुछ देर में बाघम्बरी बगीचे में होगी भू-समाधि

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है, पुलिस गहन जांच कर रही है: महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान. 


calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चलता है कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत फांसी के कारण हुई थी: सूत्र

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

सूत्रों की मानें तो नरेंद्र गिरि की मौत लटकने से हुए है. 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का शव यात्रा निकाली गई. संगम तट तक यात्रा निकाली गई. 

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर बाघंबरी मठ पहुंचा

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

पोस्टमार्टन कंप्लीट हो गया है. थोड़ी देर में शव को बाहर निकाला जाएगा. 

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टर्स का पैनल कर रहा है.  पैनल में 2 विशेषज्ञ  मेडिकल कॉलेज, 
2 डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर शामिल है.  सभी डॉक्टर्स के नाम गुप्त रखे गए हैं, रिपोर्ट मौके पर ही सील की जाएगी, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

प्रयागराज: बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर पंच परमेश्वर करेंगे अंतिम फैसला, नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाए जाने का किया है ज़िक्र.

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट बेहद अजीब तरीके से लिखा हुआ है. सुसाइड नोट लिखने में नीले और काले दोनों रंग के पेन का इस्तेमाल किया गया. हस्ताक्षर लाल रंग के पेन से किए गए हैं. हर पन्ने पर हस्ताक्षर है और सभी हस्ताक्षऱ एक दूसरे से अलग है. 

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया