logo-image

महंत नरेंद्र गिरि की मौत में आनंद गिरि और आद्या तिवारी को न्यायिक हिरासत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कथित तौर पर आत्महत्या करने की घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है.

Updated on: 22 Sep 2021, 05:10 PM

highlights

  • स्पेशल सीजेएम कोर्ट में आनंद गिरि और आद्या तिवारी को पेश किया गया
  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस दोनों को नैनी जेल लेकर गई
  • महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट को ही पुलिस ने आधार माना है

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कथित तौर पर आत्महत्या करने की घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट को आधार मानकर उनके शिष्य आनंद गिरि और लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सीजेएम कोर्ट में आनंद गिरी और आद्या तिवारी को पेश किया गया. इस पर कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भारी सुरक्षा बल के साथ पुलिस दोनों को नैनी जेल लेकर रवाना हुई. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सीजेएम हरेंद्र नाथ ने दिया है. 

यह भी पढ़ें : ब्रह्मलीन हुए महंत नरेंद्र गिरि, बाघंबरी मठ में दी गई भू-समाधि

आपको बता दें कि पुलिस ने सुसाइड नोट को ही आधार माना है. पुलिस इस सुसाइड नोट को खुला केस मान रही है और open and shut case है. इस मामले में आस्ट्रेलिया केस को भी खोला जाएगा. मध्यस्थता में एक अधिकारी और दो नेताओं का नाम आया है, लेकिन अभी तक की जांच में उन सभी का कोई रोल नहीं आया है. पूरा विवाद मठ और संपत्ति का है. आनंद गिरि के लिक किए ऑडियो के बाद से ही नरेंद्र गिरि ने ही आत्महत्या की सोची थी. जिस महिला का जिक्र आया है वो हरिद्वार में है. महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट को लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. 

सुसाइड लेटर की बड़ी बातें

  • सुसाइड नोट के हर पेज पर नरेंद्र गिरि के हस्ताक्षर मौजूद
  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के लेटरहेट पर है सुसाइड नोट
  • आनंद गिरि के क्रियाकलाप को लेकर जताया दुख
  • आनंद गिरि मुझे बदनाम करना चाहता है- नरेंद्र गिरि
  • 'आनंद मेरी तस्वीर वायरल करने की कोशिश कर रहा'
  • 'महिला के साथ फर्जी वीडियो बनाने की बात कर रहा'
  • 'मेरा मन आनंद गिरि के कारण विचलित हो गया था'
  • 13 सितंबर को आत्महत्या का इरादा, लेकिन हिम्मत नहीं
  • 'बदनाम होने से मेरा मर जाना ही ठीक रहेगा'
  • नरेंद्र गिरि ने 3 लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार माना
  • 'आनंद गिरि, आद्या तिवारी, संदीप तिवारी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार'
  • 'मेरी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो'
  • सुसाइड नोट में लाखों के लेनदेन का भी जिक्र
  • 'आदित्य मिश्रा और शैलेंद्र सिंह पर है 25 लाख बकाया'
  • सुसाइड नोट के जरिए नरेंद्र गिरि ने की अपनी वसीयत
  • बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया
  • सुसाइड नोट में समाधि की जगह का भी जिक्र किया