/newsnation/media/media_files/2025/02/17/cyjQBn4kBXoKPRoi3KWG.jpg)
Mahakumbh Fire Breakout
Mahakumbh Fire Breakout: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है. कुंभ मेला के सेक्टर आठ में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. उन्होंने आग बुझाई. हालांकि, तब तक कई सामान जलकर खाक हो गए थे. खास बात रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया. गनीमत रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
आग श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में लगी थी. दोनों शिविरों के दो-दो कैंप जल गए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग बहुत छोटी सी थी. उस पर तत्काल रूप से काबू पा लिया गया. हालांकि, टैंट के कुछ सामान जलकर खाक हो गए हैं. किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
Prayagraj: Fire breaks out in empty camp at #MahaKumbh2025 Mela premises, Sector 8. Firefighters control situation; no casualties reported pic.twitter.com/5Q7o4SLydW
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) February 17, 2025
इस महीने में आग की पांच घटनाएं
- 19 जनवरी: गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, सेक्टर 19 के 180 कॉटेज जल गए थे.
- 30 जनवरी: 15 टेंट जले थे, सेक्टर 22 में आग लगी थी.
- 7 फरवरी: हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, सेक्टर-18 में आग लगने से 22 पंडाल जल गए थे.
- 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी, इसे बुझा लिया गया
- 17 फरवरी: सेक्टर-8 में लगी आग, जल्द ही काबू पा लिया गया.
दो दिन पहले महाकुंभ में लगी आग
महाकुंभ में दो दिन पहले सेक्टर 18 और 19 के बीच आग लग गई. आग से कई टंट जल गए. इस वजह से अफरा-तफरी मच गई. दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इसमें घायल नहीं हुआ. हालांकि, कई संतों और श्रद्धालुओं के सामान आग में जलकर खाक हो गए.
19 जनवरी को लगी थी पहली आग
महाकुंभ की पहली आग 19 जनवरी को लगी थी. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड तुरंत एक्टिव हो गया और उन्होंने आग को काबू में कर लिया.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. More details awaited. pic.twitter.com/pmjsAq9jkA
— ANI (@ANI) January 19, 2025