Mahakumbh 2025: पैरामोटर और हॉट एयर बैलून बढ़ाएगा महाकुंभ में भक्तों का रोमांच, तैयारी शुरू

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में इसे रोमांचित बनाने की भी योगी सरकार ने तैयारियां कर दी है. अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए आस्था के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकेंगे. 

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में इसे रोमांचित बनाने की भी योगी सरकार ने तैयारियां कर दी है. अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए आस्था के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकेंगे. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayagraj hot air balloon

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में इसे रोमांचित बनाने की भी योगी सरकार ने तैयारियां कर दी है. अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए आस्था के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकेंगे. 

Advertisment

हर-हर गंगे के जयकारे लगाते हुए भक्तों को हॉट एयर बैलून या पैरामोटर पर चढ़कर हवा में चक्कर लगाने सहित ऊंचाई से महाकुंभ मेला का नजारा देखने का मौका मिलेगा. यहां साहसिक खेलों और रोमांच के शौकीन लोगों के स्वागत की तैयारी चल रही है. प्रयागराज एडवेंचर टूरिज्म कंपनी हॉट एयर बैलून और पैरामोटर में उड़ान की सेवा देगी. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिल गई है.

पैरामोटर और हॉट एयर बैलून एक ही जगह

बता दें कि महाकुंभ में पैरामोटर और हॉट एयर बैलून की सुविधा एक ही जगह से मिलेगी. कंपनी की ओर से अरैल में डीपीएस स्कूल के पीछे सरस्वती हाईटेक सिटी के पास जमीन से दोनों सेवाओं का लोग लुत्फ उठा सकेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से कंपनी को फरवरी 2024 में दोनों सेवा चालू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला था. प्रयागराज में यह सुविधा फिलहाल पांच वर्षों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही पर्यटन विभाग से भी कंपनी को ऑपरेट करने का लाइसेंस मिल गया है. कंपनी दो पैरामोटर और दो हॉट एयर बैलून के साथ अपनी सेवा को शुरू करने जा रही है.

प्रशिक्षित पायलटों को मिला जिम्मा

प्रयागराज एडवेंचर टूरिज्म कंपनी से जुड़े दिनेश शुक्ला ने बताया कि पैरामोटर 500 फीट तो बैलून 300 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा. सेवाओं को संचालित करने के लिए कंपनी ने दो प्रशिक्षित पायलट भी रखे हैं. पैरामोटर पर पायलट के साथ एक आदमी और हॉट एयर बैलून पर पायलट के साथ दो लोग बैठ सकेंगे. शुक्ला ने बताया कि पैरामोटर और हॉट एयर बैलून सेवा का किराया अभी कंपनी ने निर्धारित नहीं किया है. महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले किराया तय कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी सारा ध्यान सर्विस चालू करने की तैयारियों में लगा है.

UP News Uttar Pradesh Prayagraj UP prayagraj news Prayagraj News in Hindi Mahakumbh 2025 prayagraj mahakumbh mela Prayagraj Mahakumbh
      
Advertisment