Mahakumbh 2025: संगम में अपनी मां के साथ मुकेश अंबानी ने लगाई डुबकी, अनंत-राधिका भी थे साथ

महाकुंभ में 30वें दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान, उनकी मां कोकिलाबेन, बेटा अनंत और बहु राधिका मर्चेंट भी उपस्थित थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mahakumbh 2025 Mukesh ambani took holy dip in Sangam with mother kokilaben anant ambani and Radhika Merchant

Mahakumbh 2025

प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का कल पांचवा बड़ा स्नान है. ऐसे में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी मां कोकिलाबेन के साथ संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान, अनंत अंबानी, बहु राधिका मर्चेंट भी उपस्थित थे. उन्होंने वीवीआईपी घाट में डुबकी लगाई. 

Advertisment

चार बजे तक 1.09 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में आज जबरदस्त भीड़ है. चारों ओर लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. शहर में जाम के हालात बने हुए हैं. भीड़ कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा खुद सड़क पर उतर आए. बता दें, महाकुंभ का आज 30वां दिन है. शाम चार बजे तक 1.09 करोड़ श्रद्धालुओं में गंगा में स्नान किया. 13 जनवरी से लेकर अब तक 45.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. कल 12 फरवरी है. कल माघी पूर्णिमा का स्नान है. संगम पर सुबह आठ बजे से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएं.   

विद्युत जामवाल बोले- महाकुंभ में स्नान के बाद खुशी मिली

अंबानी के अलावा, बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल भी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने मां गंगा में स्नान करने के बाद कहा कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद जो खुशी मिली है. उसके सामने ये भीड़ कुछ भी नहीं है. सरकार द्वारा किया गया आयोजन बहुत अच्छा है. लोग देश-विदेश से महाकुंभ में आ रहे हैं.  

इन एक्टर्स ने भी किया स्नान

हिंदी के मशहूर कवि और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मां गंगा ने मुझे आज अपनी गोद में बुलाया. उन्होंने मुझे यहां से ढेर सारा आशीर्वाद देकर विदा किया. मैं हरदम मां गंगा का ऋणी रहूंगा. मनोज तिवारी और एक्टर आशुतोष राणा ने भी महाकुंभ में स्नान किया. 

 

 

Mukesh Ambani Mahakumbh 2025
      
      
Advertisment