Mahakumbh 2025:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ में भारत सेवाश्रम संघ के शिविर का दौरा किया. यहां पर सीएम ने संतों से मुलाकात की और महाकुंभ के दौरान संगठन की मानवीय सेवा को सराहा. भारत सेवाश्रम के योगदान की सराहना करते हुए सीएम योगी ने समाज के लिए निस्वार्थ सेवा की सदियों पुरानी परंपरा को लेकर प्रकाश डाला.
उन्होंने याद किया कि उनके गुरु स्वामी अवैद्यनाथ ने भारत सेवाश्रम के संत स्वामी असीमानंद के साथ समाज सेवा में अहम वक्त बिताया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में संतों से मुलाकात के दौरान कहा कि सनातन धर्म की मानव धर्म है. सनातन धर्म मौजूद रहेगा तो मानव धर्म भी बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें
पूरे धैर्य के साथ काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभिनंदन करूंगा पूज्य संतों का जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर पूरे धैर्य के साथ काम किया. सबके सामने एक चुनौती आई थी. इस दौरान कुछ पुण्य आत्मा हादसे का शिकार हुईं. ऐसे हालात में पूज्य संतों ने एक अभिभावक के रूप में काम किया. उन्होंने कहा कि जैसे परिवार पर किसी तरह की विपत्ति आती है, तो परिवार अभिभावक हिम्मत देता है. उस चुनौती का सामना करते हुए उभरने का काम करता है. उस समय संतों ने अहम भूमिका निभाई है.
संतों की भूमिका की तारीफ
सीएम ने अपनी निष्ठा और श्रद्धा व्यक्त की सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल आयोजन में संतों की भूमिका तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं अभिनंदन करूंगा. उन सभी पूज्य संतों का जिन्होंने कठिन हालात में महाकुंभ को अपना आयोजन मानते हुए धैर्य और संयम के साथ काम किया. सीएम योगी ने पुण्य आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने मां गंगा और महाकुंभ के प्रति अपनी निष्ठा और श्रद्धा दिखाई.
विरोधियों पर हमला बोलते हुए सीएम ने सनातन धर्म के विरोधियों पर निशाना साधा है. ऐसे में हमें यह देखना होगा कि कुछ लोग लगातार सनातन धर्म के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त भी उनका चरित्र साफ दिखाई दिया. मौनी अमावस्या पर हुए हादसे पर सीएम ने कहा कि कुछ तत्व संतों का धैर्य तोड़ना चाहता है. अराजकता फैलाकर सनातन धर्म को बदनाम का प्रयास हो रहा है.