Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी मंत्रिमंडल की प्रयागराज में बैठक संपन्न हुई. इसके बाद अब संगम में डुबकी लगाने के लिए सभी मंत्री और सीएम नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi at sangam

CM Yogi at sangam Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी मंत्रिमंडल की प्रयागराज में बैठक संपन्न हुई. इसके बाद अब संगम में डुबकी लगाने के लिए सभी मंत्री और सीएम नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया.

Advertisment

 

विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा

सीएम योगी की आज प्रयागराज में बैठक संपन्न हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 62 आईटीआई, 5 नवप्रवर्तन, अविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. पहली बार महाकुंभ में पूरी कैबिनेट मौजूद रही है. इस मौके पर यहां प्रदेश के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों को भी इस चर्चा में शामिल किया. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस एवं रक्षा एवं रोजगार नीति के 5 वर्ष पूरे हो गए हैं. इसका नवीनीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा भी की गई है.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए होगा बॉन्ड जारी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान करने पहुंचे. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए बॉन्ड जारी करेगा. साथ ही साथ केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी. 

गंगा एक्सप्रेसवे होगा तैयार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. वाराणसी और चंदौली से यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा. 

 

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath cm yogi aditya nath up news in hindi Mahakumbh 2025 state news state News in Hindi UP News
      
Advertisment