मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज में आने की संभावना बनी हुई है. एक अनुमान के अनुसार, करीब 10 से 12 करोड़ श्रद्धालु यहां पर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन और सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. हालांकि इतनी भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रयागराज के आसपास के शहरों से लोग मौनी अमावस्या में स्नान करने के लिए उमड़ पड़े हैं. महाकुंभ में अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है.
पर्यटकों की भारी भीड़
प्रयागराज के आसपास के एरिया से आ रहे पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मऊ मुख्यालय के रोडवेज परिसर में काफी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर स्पेशल बसों और ट्रेनों की कमी देखी जा रही है. हजारों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं के अनुसार, रोडवेज में स्पेशल बसों की संख्या उनकी जरूरत के अनुसार बेहद कम है.
पूरे शहर में नो व्हकिल जोन बनाया
महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में विन्ध्याचल धाम में भी 4-6 लाख श्रद्धालु हर रोज मां के दर्शन करने आ रहे हैं. वहीं काशी की बात की जाए तो मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन पर जान की परवाह किए बगैर लोग चलती ट्रेनों पर चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. पूरे शहर में नो व्हीकल जोन बनाया गया है. कई जगहों पर जानें के लिए बुजुर्ग ठेले पर बैठकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. वाराणसी में मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों लोग पहुंच रहे हैं. ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं पटना के रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां प्रयागराज जा रहीं ट्रेनों और बसों पर चढ़ने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है।
नो फ्लाइंग जोन तैयार किया
मौनी अमावस्या पर संगम क्षेत्र में नो फ्लाइंग जोन तैयार किया गया है. यहां पर कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा पाएगा. इस जोन में बिना परमिशन के ड्रोन को उड़ाना संभव नहीं होगा. यहां पर करीब 1 लाख पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को लगाया गया है. इसके साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर के जवानों को सतर्क किया गया है. मेला क्षेत्र में 2750 AI बेस्ड सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है. यहां पर करीब 100 वीएमडी स्क्रीन को लगाया गया है. मेले में 10 बीडीडीएस, एंटी सबोटाज की टीम, महिला कमांडो को लगाया गया है. संगम नोज पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है. इस क्षेत्र में स्नाइपर्स को भी लगाया गया है. सादी वर्दी में पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाए गए हैं.