Mahakumabh 2025: महाकुंभ में महा रिकॉर्ड, प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब तक उतरे इतने चार्टेड प्लेन

Mahakumabh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जारी महाकुंभ में एक बार फिर महा रिकॉर्ड बन गया है. यहां अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड हुई हैं. इस सनातन के समागम में विदेशी राजनयिक, सहित कई हस्तियां फ्लाइट्स से यहां पहुंच रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
chartered plane in Mahakumbh

chartered plane in Mahakumbh Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में महज देशवासी ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं का यहां आगमन हो रहा है. सनातन के इस महासमागम में देश और दुनिया के धनी और सामर्थ्यवान लोग खिंचे चले आ रहे हैं. कोई अपने प्राइवेट जेट तो कोई चार्टर्ड से महाकुंभ पहुंच रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट की बात करें तो हर दिन इतने चार्टर्ड और प्राइवेट जेट आ रहे हैं कि इनकी गिनती भी मुश्किल से हो रही है. हाल ये है कि गाड़ियां तो दूर की बात एयरपोर्ट पर इनकी पार्किंग के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज में महा रिकॉर्ड बन गया, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट लैंड हुई थीं. यहां 8 फरवरी के बाद प्रतिदिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन उतर रहे हैं.. अब तक कुल 650 चार्टर्ड फ्लाइट यहां उतर चुके हैं.

उद्योगपति राजनेताओं का हो रहा आगमन 

बता दें कि अब तक महाकुंभ में सेलिब्रिटी, विदेशी राजनयिक और फिल्म व मनोरंजन से ताल्लुक रखने वाले हजारों लोग चार्टर्ड से आकर यहां स्नान कर चुके हैं. वहीं, अभी भी लगातार ऐसे वीआईपी लोगों का आना भी लगा हुआ है. यहां चार्टर्ड के अलावा स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया के रेगुलर फ्लाइट्स भी लगभग 300 की  संख्या में प्रति हफ्ते लैंड कर रही हैं. 

50 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या

रिपोर्ट्स की मानें तो14 फरवरी को महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ को पार कर चुकी है. ऐसे में चाहे अपनी गाड़ियों से आने वालों की भीड़ हो, ट्रेनों से आने वालों की भीड़ हो या फिर फ्लाइट से आने वालों की भीड हो सबने एक रिकॉर्ड बना डाला है. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है अब जितने श्रद्धालुओं का रेला प्रयागराज में आम दिनों में नहीं उतरा होगा उतना एक दिन में यहां एयरपोर्ट पर उतर रहा है. ऐसे में यह भी अपने में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. फिलहाल देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में प्रयागराज शामिल हो गया है. जहां इस वक्त सबसे ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन्स की लैंडिंग हो रही है. 

UP News Uttar Pradesh prayagraj news state news Mahakumbh Prayagraj News in Hindi state News in Hindi
      
Advertisment