महाकुंभ मेले में भूल कर न भी करें ये काम, यूपी पुल‍िस लेगी तगड़ा एक्‍शन

महाकुंभ में किसी भी ड्रोन ऑपरेटर को बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाएगा तो न सिर्फ उसका ड्रोन निष्क्रिय कर दिया जायेगा बल्कि उसे उड़ाने वाले के विरुद्ध भी एक्‍शन ल‍िया जाएगा .

महाकुंभ में किसी भी ड्रोन ऑपरेटर को बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाएगा तो न सिर्फ उसका ड्रोन निष्क्रिय कर दिया जायेगा बल्कि उसे उड़ाने वाले के विरुद्ध भी एक्‍शन ल‍िया जाएगा .

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
drone

कुंभ मेले में भूल कर न भी करें ये काम, यूपी पुल‍िस लेगी तगड़ा एक्‍शन

 Kumbh News: यूपी में कुंभ नगर के संगम तट पर जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे हैं. कुंभ मेले को एंट्री ड्रोन सिस्टम की सुरक्षा भी उपलब्ध होगी जिसके लिए सरकार ने एजेंसियों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया है. 

Advertisment

एंटी ड्रोन सिस्टम अपने रडार, जैमर के जरिये किसी भी ड्रोन को उसकी 3 किलोमीटर की रेंज में आने से पहले निष्क्रिय कर देगा. ड्रोन का अपने ऑपरेटर के साथ संपर्क टूट जायेगा और वो एजेंसियों के हाथ आ जायेगा. इतना ही नहीं एंटी ड्रोन सिस्टम के एरिया में आते ही सिस्टम तुरंत ड्रोन उसके ऑपरेटर की लोकेशन के जानकारी दे देगा जिससे ऑपरेटर को भी तुरंत पकड़ा जा सकेगा. सिस्टम ड्रोन के बारे में पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध करवा देगा.

बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं

गौरतलब है क‍ि कुंभ में किसी भी ड्रोन ऑपरेटर को बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाएगा तो न सिर्फ उसका ड्रोन निष्क्रिय कर दिया जायेगा बल्कि उसे उड़ाने वाले के विरुद्ध भी एक्‍शन ल‍िया जाएगा. इसके ल‍िए पूरी हाईटेक व्‍यवस्‍था हो रही है और नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल हो रहा है. अच्‍छा व‍िजुअल बनाने के ल‍िए आजकल ड्रोन का यूज बहुत तेजी से हो रहा है लेक‍िन सुरक्षा के ल‍िए यह खतरा भी साब‍ित हो सकता है.  

 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद 

बता दें क‍ि प्रयागराज में महाकुंभ पूरे भारत और विदेशों से ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस साल, इस आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. कुंभनगरी को 4 महीने के लिए एक नया जिला बनाया गया है. व्यवस्थाओं के प्रबंधन के लिए एक जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी नियुक्त किया गया है. कुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कुंभ मेले में स‍िक्‍योर‍िटी को फुलप्रूफ करने के ल‍िए इस तरह का प्रबंध क‍िया है.

News in Hindi CM Yogi up-police Drone ban Kumbh UP Sarkar
Advertisment