लखनऊ: चिड़ियाघर के सफेद बाघ 'आर्यन' की मौत, लंबे समय से चल रहा था बीमार

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि ज़ू में लंबे समय से बीमार चल रहे सफेद बाघ आर्यन ने आज दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि ज़ू में लंबे समय से बीमार चल रहे सफेद बाघ आर्यन ने आज दम तोड़ दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लखनऊ: चिड़ियाघर के सफेद बाघ 'आर्यन' की मौत, लंबे समय से चल रहा था बीमार

सफेद बाघ आर्यन

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि ज़ू में लंबे समय से बीमार चल रहे सफेद बाघ आर्यन ने आज दम तोड़ दिया 17 साल के सफ़ेद बाघ की मौत के बाद ज़ू के स्टाफ का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक बाघ को 20 किलो की फूलों की माला से विदाई दी जा रही है।

Advertisment

17 साल के आर्यन का जन्म 2001 में हुआ था। बुजुर्ग आर्यन की मां का नाम रीमा और पिता का नाम रूपेश है और दोनों की मृत्यु हो चुकी है। आर्यन की पत्नी विशाखा से पिछले साल दो शावकों का जन्म दिया था जिनका नाम जय और विजय है।

लंबे समय से बीमार होने के कारण आर्यन ने कुछ दिनों से खाना बंद कर दिया था।

ज़ू के डायरेक्टर आर.के. सिंह ने बताया कि सफेद बाघ एक ही ब्लड ग्रुप के साथ ब्रीडिंग करने के कारण जेनेटिकली कमजोर होते हैं, जिसके कारण ये बीमारियों से जल्दी ग्रसित हो जाते हैं।

और पढ़ें: राजस्थान- किले पर लटका मिला युवक का शव, दीवार पर लिखा था- 'पद्मावती विरोध'

Source : News Nation Bureau

aryan White tiger Nawab Wajid Ali Shah Zoo
      
Advertisment