पहली ही फिल्म से बने नेशनल क्रश, फिर 40 फिल्में हुईं बंद, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' फिल्म का ये एक्टर
Jay Shah congratulates Joe Root: टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने पर जय शाह ने जो रूट को जमकर दी बधाई
अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी, 22 दिनों में 3.6 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
विराट कोहली बनाम रिकी पोंटिंग, कौन बेहतर टेस्ट कैप्टन? आंकड़ों से समझिए
हमास को लेकर सख्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को दी गाजा में सैन्य अभियान तेज करने की छूट
What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज
तो क्या भैंसों के सींग ऐसी भी होती हैं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ

UP News: लखनऊ में Turkish डिजाइन की ज्वेलरी का बहिष्कार, व्यापारी और ग्राहकों ने किया बॉयकॉट

Lucknow News: टर्किश गहनों के अलावा सेब और अन्य फल भी बहिष्कार की लिस्ट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि जैन समाज का एक बड़ा जत्था भी तुर्की यात्रा पर जाने वाला था, लेकिन उन्होंने अब अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

Lucknow News: टर्किश गहनों के अलावा सेब और अन्य फल भी बहिष्कार की लिस्ट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि जैन समाज का एक बड़ा जत्था भी तुर्की यात्रा पर जाने वाला था, लेकिन उन्होंने अब अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Lucknow News: भारत द्वारा पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूचाल आ गया है. इस दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने और उसे हथियार व ड्रोन मुहैया कराने की खबरों ने भारतीय जनता को आक्रोशित कर दिया है. अब इसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रहा है.

लखनऊ के व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि वे अब तुर्की से आने वाले गहनों और अन्य उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. ज्वेलरी कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि पहले टर्किश डिजाइन के गहनों की काफी मांग थी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद ग्राहक खुद टर्किश डिज़ाइनों को खरीदने से मना कर रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि जो देश भारत के खिलाफ खड़ा होता है या आतंकवाद को बढ़ावा देता है, उसका समर्थन करना न सिर्फ गलत है, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता के खिलाफ है. इसीलिए लखनऊ के ज्वेलरी व्यापारियों ने आपसी सहमति से टर्की से जुड़े सभी उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

व्यापारियों ने यह भी याद दिलाया कि जब तुर्की में भूकंप आया था, तब भारत ने तुरंत दवाइयों से लेकर राहत सामग्री तक की मदद भेजी थी. इसके बावजूद तुर्की की ओर से पाकिस्तान का साथ देना 'एहसान फरामोशी' के रूप में देखा जा रहा है.

UP News state news state News in Hindi
      
Advertisment