Lucknow News: भारत द्वारा पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूचाल आ गया है. इस दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने और उसे हथियार व ड्रोन मुहैया कराने की खबरों ने भारतीय जनता को आक्रोशित कर दिया है. अब इसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रहा है.
लखनऊ के व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि वे अब तुर्की से आने वाले गहनों और अन्य उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. ज्वेलरी कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि पहले टर्किश डिजाइन के गहनों की काफी मांग थी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद ग्राहक खुद टर्किश डिज़ाइनों को खरीदने से मना कर रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि जो देश भारत के खिलाफ खड़ा होता है या आतंकवाद को बढ़ावा देता है, उसका समर्थन करना न सिर्फ गलत है, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता के खिलाफ है. इसीलिए लखनऊ के ज्वेलरी व्यापारियों ने आपसी सहमति से टर्की से जुड़े सभी उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
व्यापारियों ने यह भी याद दिलाया कि जब तुर्की में भूकंप आया था, तब भारत ने तुरंत दवाइयों से लेकर राहत सामग्री तक की मदद भेजी थी. इसके बावजूद तुर्की की ओर से पाकिस्तान का साथ देना 'एहसान फरामोशी' के रूप में देखा जा रहा है.