नए साल से चलेगी लखनऊ से अहमदाबाद की बीच AC बस, ये है रूट

उत्तर प्रदेश से गुजरात के लिए एसी बस (AC Bus) सेवा शुरू होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश से गुजरात के लिए एसी बस (AC Bus) सेवा शुरू होने जा रही है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
नए साल से चलेगी लखनऊ से अहमदाबाद की बीच AC बस, ये है रूट

Lucknow to Ahmedabad AC Bus (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश से गुजरात के लिए एसी बस (AC Bus) सेवा शुरू होने जा रही है. इन दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के बाद उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (upsrtc) लखनऊ और अहमदाबाद के बीच एसी बस (AC Bus) चलाने की रणनीति तैयार कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत जनवरी से हो जाएगी. यह एसी बस (AC Bus) कानपुर और आगरा होते हुए अहमदाबाद जाएगी. इसे लेकर गुजरात के डिवीजनल ट्रैफिक अफसर मुकेश पटेल ने अपनी टीम सहित लखनऊ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. अफसरों से लखनऊ, कानपुर, आगरा से अहमदाबाद के लिए सीधी एसी बस का संचालन करने पर विस्तार से चर्चा की. इन तीन शहरों और अहमदाबाद के बीच दोनों तरफ से एसी बसों (AC Bus) का संचालन होगा.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

Advertisment

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक शाद सईद ने बताया, "गुजरात की टीम ने परमिट एवं फीस की भी जानकारी ली. अब परिवहन अफसर आपस में बैठकर टोल टैक्स का भी आकलन कर रहे हैं. इसकी फीस की देखरेख करने वाले हैं. इसीलिए अभी किराया नहीं तय हो सका है. एक बार और बैठक कर इसका पूरा ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया जाएगा." उन्होंने बताया, "लखनऊ और गुजरात के बीच शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर स्थानीय प्रबंधकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. जैसे ही प्रस्ताव आ जायेगा, संचालन की कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी."

Source : News Nation Bureau

Lucknow to Ahmedabad Bus AC Bus
Advertisment