इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी, दीवार तोड़ अंदर दाखिल हुए चोर, 30 लॉकर कर दिये खाली

Lucknow News: लखनऊ में चोरों ने एक बैंक पर धावा बोल दिया. यहां दीवार काटकर चोर अंदर घुसे और करोड़ों के गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Lucknow News: लखनऊ में चोरों ने एक बैंक पर धावा बोल दिया. यहां दीवार काटकर चोर अंदर घुसे और करोड़ों के गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indian Overseas bank

Indian Overseas bank Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक बैंक से करोड़ों के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. यहां चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में शनिवार रात को चोरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और सुरक्षा अलार्म सिस्टम को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने 30 लॉकर काटे और उनमें रखे करोड़ों रुपये की कीमत के गहने चुराकर फरार हो गए. चोरी की इस वारदात के बारे में रविवार को खुलासा हुआ. इस दौरान बैंक बंद था. दोपहर में स्थानीय लोगों ने बैंक के पीछे खाली पड़े प्लॉट में कटी हुई दीवार देखी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही चिनहट पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें 4 चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. चोर इलेक्ट्रिक कटर के साथ बैंक के अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक बड़े ही आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर भाग निकले. हालांकि, अभी तक चोरी किए गए गहनों की सटीक कीमत का पता नहीं चल सका है, लेकिन बैंक सूत्रों की मानें तो लॉकरों में रखे गए आभूषणों की कीमत करोड़ों रुपये में होने की संभावना है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच

फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से अब बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. दूसरी ओर बैंक प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से लोगों ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. हालांकि, पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेने का आश्वसान दे रही है. बैंक प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से लोगों ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. 

UP News Uttar Pradesh Lucknow News up Crime news lucknow crime news Indian Overseas Bank Indian Overseas Bank News Indian Overseas Bank Latest News Bank robbery News Bank robery
Advertisment