वीडियो: लखनऊ एनकाउंटर: ISIS का सैफुल्लाह मारा गया मगर सरगना अल कासिम की है पुलिस को तलाश

खुफिया तंत्र उसका सीरिया और बगदाद में संपर्क खंगाल रही हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वीडियो: लखनऊ एनकाउंटर: ISIS का सैफुल्लाह मारा गया मगर सरगना अल कासिम की है पुलिस को तलाश

सरगना अल कासिम की है पुलिस को तलाश

लखनऊ के ठाकुरगंज में हुए एनकाउंटर ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मुसीबत अभी थमी नहीं है। भारत में ISIS के मॉड्यूल का सरगना कानपुर का अल कासिम है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Advertisment

खुफिया तंत्र अल कासिम का सीरिया और बगदाद में संपर्क खंगाल रही हैं। पुलिस के लिए कासिम को पकड़ना बड़ी चुनौती है, नहीं तो यह मॉड्यूल भविष्य में और भी बड़े हमले कर सकता है।

जानकारों का मानना है कि ISIS के इस मॉड्यूल के तार अफगानिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं। हाल ही में एनआईए ने अब्दुल्ला राशिद को चार्जशीट किया था। वह केरल के लोगों को अफगानिस्तान ले जाकर ISIS ज्वाइन करने को उकसा रहा था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: मारे गए सैफुल्लाह का आईएसआईएस कनेक्शन, तीन कानपुर में पकड़े गए

ज्यादातर आतंकी मामलों में पहले तार ISI और पाकिस्तान तक पहुंचते थे लेकिन पहली बार भारत में किसी हमले को लेकर बात पाकिस्तान से आगे जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफुल्लाह जिस घर में मारा गया, वह घर यूपी में आईएसआईएस के लिए हेडक्वॉर्टर की तरह था, जहां से वह लड़कों की भर्ती का काम करता था।

सूत्रों के मुताबिक आतंकी आगे किसी बड़े हमले की फिराक में थे। ISIS के ये आतंकी ट्रेन में पाइप बम रखकर पिपरिया के लिए रवाना हो गए थे। साथ ही उन्होंने पाइप बम की फोटो सिरिया भेजी थी।

यह जानकारी मध्य प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों के मोबाइल की जांच में सामने आई है। ट्रेन में पाइप बम रखने के बाद इन आतंकियों ने इसकी तस्वीर सीरिया भेजी थी।

यह भी पढ़ें: ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा

Source : News Nation Bureau

lucknow encounter Al kasim
      
Advertisment