Advertisment

लखनऊ: बड़े मंगल पर हर तरफ भंडारा, नवाब वाजिद अली से जुड़ा प्रसंग मशहूर

आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है. इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल हैं. बड़ा मंगल का जो उत्साह लखनऊ में दिखता है, वैसा नज़ारा देश में कहीं नजर नहीं आता है. मंदिरों में भीड़ तो सड़क और चौक चौराहों पर लगे भंडारे और भंडारों में प्रसाद के लिए उमड़ी

author-image
Shravan Shukla
New Update
Bhandara on Bada Mangal

Bhandara on Bada Mangal ( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है. इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल हैं. बड़ा मंगल का जो उत्साह लखनऊ में दिखता है, वैसा नज़ारा देश में कहीं नजर नहीं आता है. मंदिरों में भीड़ तो सड़क और चौक चौराहों पर लगे भंडारे और भंडारों में प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़. लखनऊ के चौक चौराहों पर आज बड़े मंगल के दिन चार हज़ार से अधिक भंडारों का आयोजन किया गया है, इन भंडारों में रिक्शे वाले से लेकर बीएमडब्ल्यू वाले लाइन में लगकर प्रसाद लेते हुए देखे जा सकते हैं.

इन भंडारों में प्रमुखता से पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल और मीठी बूंदी वितरित की जाती है. बड़े मंगल पर भंडारों का आयोजन लखनऊ में नवाबों के दौर से होता रहा है. मान्यता है कि नवाब वाजिद अली शाह की मां ने बेटे के जन्म के लिए बजरंग बली के मंदिर में प्रार्थना की थी, जिसके बाद मंगलवार को वाजिद अली शाह का जन्म हुआ और उनका निक नेम मंगलू भी था. फिर उनकी मां ने भंडारे का आयोजन किया था. नवाबी दौर में शाही खजाने से भंडारों का आयोजन होता था. तभी से लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारों का आयोजन होता आ रहा है, और अब तो ये हालत है कि किसी एक चौराहे पर एक से ज्यादा भंडारों का आयोजन देखा जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • आज ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल
  • नवाब वाजिद अली शाह के जन्म से जुड़े हैं किस्से
  • लखनऊ में हर तरफ होते हैं भंडारे

Source : Anil Yadav

Hanuman tale from Awadh Lucknow temples Bada Mangal लखनऊ भंडारा नवाब वाजिद अली
Advertisment
Advertisment
Advertisment