उत्तर प्रदेश : 50,000 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा में STF ने सॉल्वर गैंग से जुड़े 24 लोगों को पकड़ा

इनमें गैंग के सरगना, सॉल्वर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करवाने वाले शामिल हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : 50,000 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा में STF ने  सॉल्वर गैंग से जुड़े 24 लोगों को पकड़ा

एसटीएफ और पुलिस ने 24 लोगों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एसटीएफ और पुलिस ने 49,568 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा में सेंधमारी नाकाम करते हुए लखनऊ सहित प्रदेशभर में छापेमारी कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गैंग के सरगना, सॉल्वर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करवाने वाले शामिल हैं. इनके पास से ब्लूटूथ और सिम वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सहित कई दस्तावेज मिले हैं. एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि रविवार को भर्ती परीक्षा के पहले दिन एएसपी लखनऊ विशाल विक्रम सिंह ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें गैंग सरगना अलीगंज सेक्टर बी निवासी निशांत प्रभाकर, नालंदा (बिहार) का संतोष कुमार और गोमतीनगर का संतोष तिवारी शामिल है. संतोष कुमार हरिहर नगर स्थित वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अवैध खनन मामला : सपा MLC रमेश मिश्र से आज ईडी करेगी पूछताछ

एसएसपी के मुताबिक निशांत ने पूरे प्रदेश में गिरोह के सक्रिय होने की बात कही है. निशांत ने बताया है कि अभ्यर्थियों से 10 से 12 लाख रुपये तक वसूले जाते हैं. संतोष तिवारी व गैंग के अन्य लोग अभ्यर्थियों से प्रवेशपत्र के दो लाख रुपये अडवांस लेते हैं. इसके बाद प्रवेश पत्र में सॉफ्टवेयर के जरिए फोटो बदलकर सॉल्वर को परीक्षा देने भेज दिया जाता है. सॉल्वर बिहार से बुलाए जाते हैं. अभ्यर्थियों से बाकी रकम परीक्षा के बाद ली जाती है. तीनों के पास से 3400 रुपये, 2 आधार कार्ड, 2 फोन और भर्ती से जुड़े कागजात मिले हैं.

इसके अलावा एसटीएफ ने आगरा और मथुरा से 6 और लोगों को जबकि पुलिस ने प्रदेशभर से 15 लोगों को पकड़ा है.

Source : News Nation Bureau

Lucknow Paper Solver up-police STF
      
Advertisment