ईद मनाने के बाद लौट रहे एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने कर दिया ढेर

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश तौकीर शहर के भुलियापुर का रहने वाला था.

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश तौकीर शहर के भुलियापुर का रहने वाला था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ईद मनाने के बाद लौट रहे एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने कर दिया ढेर

प्रतापगढ़ में STF लखनऊ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश तौकीर शहर के भुलियापुर का रहने वाला था. इसकी हत्या, बैंक लूट समेत दर्जनों मामलों में तलाश थी. मौके से दो पिस्टल और बाइक बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 घायल

Advertisment

बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी तौकीर ईद मनाने के लिए घर गया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जब घर से वापस लौट रहा था, उसी दौरान कोतवाली थाने के पास एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह की अगुवाई में टीम ने उसे घेर लिया. घेराबंदी के बाद तौकीर ने टीम पर फायरिंग की. जवाब में एसटीएफ ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. काफी देर चली इस मुठभेड़ में तौकीर गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- 3700 करोड़ रुपये ठगी के आरोपी को UP पुलिस पेशी के लिए लाई, लेकिन करवा रही थी पार्टी, फिर

पुलिस ने मुताबिक, तौकीर पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, रंगदारी वसूलने के कई मुकदमे दर्ज थे. इलाके के डॉक्टरों और व्यापारियों में तौकीर का खौफ था. आए दिन वो रंगदारी के लिए लोगों को फोन किया करता था. वह प्रतापगढ़ में मार्बल व्यापारी राजेश सिंह, बंदीरक्षक हर नारायण त्रिवेदी, प्रधान दिनेश दुबे की हत्या में भी शामिल था. उसके बढ़ते अपराधों को देखते हुए यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपयों का इनाम भी घोषित कर दिया था.

यह वीडियो देखें- 

Pratapgarh police Lucknow STF Pratapgarh encounter Criminal in Pratapgarh encounter in Pratapgarh
Advertisment